तुम्हारे पास पहुँच जाएँगे घड़ी-भर मैं

By dr.-yasin-aatirApril 23, 2024
तुम्हारे पास पहुँच जाएँगे घड़ी-भर में
गुमाँ ये कैसा शिकस्ता परों पे होता है
तुम्हारे सह्न में जब चाँदनी उतरती है
हमारे शहर में सूरज सरों पे होता है


44423 viewsqitaHindi