तुम्हारे पास पहुँच जाएँगे घड़ी-भर मैं
By dr.-yasin-aatirApril 23, 2024
तुम्हारे पास पहुँच जाएँगे घड़ी-भर में
गुमाँ ये कैसा शिकस्ता परों पे होता है
तुम्हारे सह्न में जब चाँदनी उतरती है
हमारे शहर में सूरज सरों पे होता है
गुमाँ ये कैसा शिकस्ता परों पे होता है
तुम्हारे सह्न में जब चाँदनी उतरती है
हमारे शहर में सूरज सरों पे होता है
44423 viewsqita • Hindi