ये है सब झूट मगर ताज़ा ख़बर
By mehdi-pratapgarhiFebruary 27, 2024
नन्ही सी च्यूँटी ने ललकारा है इक हाथी को
लोग करते हैं सलाम उस की जवाँ-मर्दी को
हो अगर 'अज़्म जवाँ कुछ भी नहीं ना-मुम्किन
हाँ तकब्बुर ही जनम देता है नाकामी को
हैरत-अंगेज़ यक़ीनन है ये सारा मंज़र
आज की ताज़ा ख़बर आज की ताज़ा ख़बर
साँप के ख़ौफ़ से इक नेवला झाड़ी में छुपा
कल जो था शेर नज़र आता है गीदड़ जैसा
काम हिकमत भी नहीं आती है बे-हिम्मत की
साँप ने नेवले को झाड़ी में घुस कर मारा
मा'रका नज़रों से ऐसा कभी गुज़रा न मगर
आज की ताज़ा ख़बर आज की ताज़ा ख़बर
देखो मा'मूली परिंदों ने किया है ये कमाल
मुर्ग़ियाँ तंग हुईं कर दिया सब ने हड़ताल
खा गए ले के मज़ा लोग सब उन के अंडे
नस्ल अब कैसे चले सामने उन के है सवाल
मुर्ग़ियाँ बैठी हैं हड़ताल पे ता-हद्द-ए-नज़र
आज की ताज़ा ख़बर आज की ताज़ा ख़बर
घास खाता हुआ इक शेर नज़र आया है
ग़ोल ने हिरनों के हैरत से उसे देखा है
उस को मजबूर किया है किसी बीमारी ने
गोश्त खाने से हकीमों ने उसे रोका है
हैरत-अंगेज़ नज़र आता है सारा मंज़र
आज की ताज़ा ख़बर आज की ताज़ा ख़बर
लोग करते हैं सलाम उस की जवाँ-मर्दी को
हो अगर 'अज़्म जवाँ कुछ भी नहीं ना-मुम्किन
हाँ तकब्बुर ही जनम देता है नाकामी को
हैरत-अंगेज़ यक़ीनन है ये सारा मंज़र
आज की ताज़ा ख़बर आज की ताज़ा ख़बर
साँप के ख़ौफ़ से इक नेवला झाड़ी में छुपा
कल जो था शेर नज़र आता है गीदड़ जैसा
काम हिकमत भी नहीं आती है बे-हिम्मत की
साँप ने नेवले को झाड़ी में घुस कर मारा
मा'रका नज़रों से ऐसा कभी गुज़रा न मगर
आज की ताज़ा ख़बर आज की ताज़ा ख़बर
देखो मा'मूली परिंदों ने किया है ये कमाल
मुर्ग़ियाँ तंग हुईं कर दिया सब ने हड़ताल
खा गए ले के मज़ा लोग सब उन के अंडे
नस्ल अब कैसे चले सामने उन के है सवाल
मुर्ग़ियाँ बैठी हैं हड़ताल पे ता-हद्द-ए-नज़र
आज की ताज़ा ख़बर आज की ताज़ा ख़बर
घास खाता हुआ इक शेर नज़र आया है
ग़ोल ने हिरनों के हैरत से उसे देखा है
उस को मजबूर किया है किसी बीमारी ने
गोश्त खाने से हकीमों ने उसे रोका है
हैरत-अंगेज़ नज़र आता है सारा मंज़र
आज की ताज़ा ख़बर आज की ताज़ा ख़बर
68385 viewsnazm • Hindi