वो कह रहे हैं जो हम से ख़ुदा की हम्द लिखें
By farhat-ehsasFebruary 6, 2024
वो कह रहे हैं जो हम से ख़ुदा की हम्द लिखें
बताएँ कौन से किस के ख़ुदा की हम्द लिखें
बहुत से लड़ते-झगड़ते हुए ख़ुदाओं की हम्द
कि सब से दूर अकेले ख़ुदा की हम्द लिखें
जो आसमान पे रह कर ज़मीं पे हुक्म चलाए
न होगा हम से कि ऐसे ख़ुदा की हम्द लिखें
ख़ुदा वो है जो मज़े दे हमें मोहब्बत के
वो हो तो ऐसे मज़े के ख़ुदा की हम्द लिखें
ख़ुदा वो है जो नशे में हमेशा धुत रक्खे
मिले तो ऐसे नशीले ख़ुदा की हम्द लिखें
ख़ुदा वो है जो बना हो हमारी मिट्टी से
तो ऐसे ख़ाक के पुतले ख़ुदा की हम्द लिखें
ख़ुदा वो है जो लगा हो हमारे पहलू से
तो जिस्म-ए-यार के जैसे ख़ुदा की हम्द लिखें
हमें दिलाओ ख़ुदा कोई जिस्म-ओ-जाँ वाला
कि जिस्म-ओ-जान लगा के ख़ुदा की हम्द लिखें
ये गोश्त-पोस्त का मा'शूक़ है तो फिर 'एहसास'
ग़ज़ब कि रूह के मारे ख़ुदा की हम्द लिखें
बताएँ कौन से किस के ख़ुदा की हम्द लिखें
बहुत से लड़ते-झगड़ते हुए ख़ुदाओं की हम्द
कि सब से दूर अकेले ख़ुदा की हम्द लिखें
जो आसमान पे रह कर ज़मीं पे हुक्म चलाए
न होगा हम से कि ऐसे ख़ुदा की हम्द लिखें
ख़ुदा वो है जो मज़े दे हमें मोहब्बत के
वो हो तो ऐसे मज़े के ख़ुदा की हम्द लिखें
ख़ुदा वो है जो नशे में हमेशा धुत रक्खे
मिले तो ऐसे नशीले ख़ुदा की हम्द लिखें
ख़ुदा वो है जो बना हो हमारी मिट्टी से
तो ऐसे ख़ाक के पुतले ख़ुदा की हम्द लिखें
ख़ुदा वो है जो लगा हो हमारे पहलू से
तो जिस्म-ए-यार के जैसे ख़ुदा की हम्द लिखें
हमें दिलाओ ख़ुदा कोई जिस्म-ओ-जाँ वाला
कि जिस्म-ओ-जान लगा के ख़ुदा की हम्द लिखें
ये गोश्त-पोस्त का मा'शूक़ है तो फिर 'एहसास'
ग़ज़ब कि रूह के मारे ख़ुदा की हम्द लिखें
94226 viewsghazal • Hindi