वो इक दरिया और उसे हैरानी है

By nomaan-shauqueFebruary 28, 2024
वो इक दरिया और उसे हैरानी है
मेरी प्यास का मतलब सारा पानी है
अब भी इक तस्वीर में है वो साथ मिरे
जिस ने अपनी शक्ल नहीं पहचानी है


वक़्त बहुत लगता है आने जाने में
कहने को तो दुनिया आनी जानी है
इक दुश्मन के साथ यहाँ तक आ पहुँचे
और कहाँ तक आँखों की वीरानी है


उस ने हँस कर हाथ छुड़ाया है अपना
आज जुदा हो जाने में आसानी है
48564 viewsghazalHindi