उस की ख़्वाहिश है कि जल्दी भूल जाना चाहिए
By jamal-ehsaniFebruary 26, 2024
उस की ख़्वाहिश है कि जल्दी भूल जाना चाहिए
भूल जाने के लिए जिस को ज़माना चाहिए
उस को आना है मुझे वा'दा निभाना चाहिए
घर के दरवाज़े को ख़ुद ही खटखटाना चाहिए
कच्ची मिट्टी से बना तो लो मकाँ पर सोच लो
बारिशों को तो बरसने का बहाना चाहिए
धूप से बच जाओगे पर चाँदनी खो जाएगी
सोच कर आँगन में कोई पेड़ उगाना चाहिए
लाख नज़रों को नए रंगों का मौसम हो पसंद
दिल को तो लेकिन वही साथी पुराना चाहिए
भूल जाने के लिए जिस को ज़माना चाहिए
उस को आना है मुझे वा'दा निभाना चाहिए
घर के दरवाज़े को ख़ुद ही खटखटाना चाहिए
कच्ची मिट्टी से बना तो लो मकाँ पर सोच लो
बारिशों को तो बरसने का बहाना चाहिए
धूप से बच जाओगे पर चाँदनी खो जाएगी
सोच कर आँगन में कोई पेड़ उगाना चाहिए
लाख नज़रों को नए रंगों का मौसम हो पसंद
दिल को तो लेकिन वही साथी पुराना चाहिए
17883 viewsghazal • Hindi