उस की ख़ुश्बू ख़रीद लाए हैं
By fahmi-badayuniFebruary 5, 2024
उस की ख़ुश्बू ख़रीद लाए हैं
फूल जादू ख़रीद लाए हैं
इक दुकाँ से गुलाब क़िस्तों पर
तेरी ख़ुश्बू ख़रीद लाए हैं
आज भी असली आँसुओं से हम
नक़ली आँसू ख़रीद लाए हैं
मैं ने दो सेब क्या ख़रीद लिए
दोस्त चाक़ू ख़रीद लाए हैं
जो मोहब्बत लुटाया करते थे
वो तराज़ू ख़रीद लाए हैं
आज हम हुस्न की नुमाइश से
दिल पे क़ाबू ख़रीद लाए हैं
एक ज़िंदा चराग़ के बदले
मुर्दा जुगनू ख़रीद लाए हैं
फूल जादू ख़रीद लाए हैं
इक दुकाँ से गुलाब क़िस्तों पर
तेरी ख़ुश्बू ख़रीद लाए हैं
आज भी असली आँसुओं से हम
नक़ली आँसू ख़रीद लाए हैं
मैं ने दो सेब क्या ख़रीद लिए
दोस्त चाक़ू ख़रीद लाए हैं
जो मोहब्बत लुटाया करते थे
वो तराज़ू ख़रीद लाए हैं
आज हम हुस्न की नुमाइश से
दिल पे क़ाबू ख़रीद लाए हैं
एक ज़िंदा चराग़ के बदले
मुर्दा जुगनू ख़रीद लाए हैं
45111 viewsghazal • Hindi