सियाही में तो साया डूबता है
By nomaan-shauqueFebruary 28, 2024
सियाही में तो साया डूबता है
कहा किस ने सितारा डूबता है
ज़माने से अलग इक चाँद देखा
ख़यालों में उभरता डूबता है
ये कह कर ख़ुद को समझाता रहा हूँ
कि सूरज भी तो तन्हा डूबता है
ये सारे फूल दरिया में गिरा दो
नहीं तो अब शिकारा डूबता है
चला आता है मीनारों पे पानी
अबाबीलो बसेरा डूबता है
कहा किस ने सितारा डूबता है
ज़माने से अलग इक चाँद देखा
ख़यालों में उभरता डूबता है
ये कह कर ख़ुद को समझाता रहा हूँ
कि सूरज भी तो तन्हा डूबता है
ये सारे फूल दरिया में गिरा दो
नहीं तो अब शिकारा डूबता है
चला आता है मीनारों पे पानी
अबाबीलो बसेरा डूबता है
36786 viewsghazal • Hindi