पता सब है सताइश और होगी

By nomaan-shauqueFebruary 28, 2024
पता सब है सताइश और होगी
मिरी शोहरत की साज़िश और होगी
बढ़ेगा और सूना-पन ज़मीं का
यहाँ जितनी रिहाइश और होगी


हमारा साथ यूँ भी छूटना था
अभी तो आज़माइश और होगी
तो क्या हम हार दिल से मान जाएँ
नहीं इक बार कोशिश और होगी


मैं ता'ने सुन चुका हूँ शह्र भर के
अभी उस की नवाज़िश और होगी
न छोड़ोगे अगर इंकार की लत
जो ख़्वाहिश है वो ख़्वाहिश और होगी


55448 viewsghazalHindi