पता चला है आप के नमक को घाव चाहिए
By asim-qamarFebruary 25, 2024
पता चला है आप के नमक को घाव चाहिए
तो ये पड़ी है रूह और कुछ बताओ चाहिए
हथेलियाँ रगड़ रगड़ के लाल कर चुके मगर
ये जिस बला की सर्द शाम है अलाव चाहिए
भटकती फिरती एक जोड़ ख़्वाहिशें तो सब्र था
पर अब क़बीला हो गई हैं अब पड़ाओ चाहिए
मैं बे-दिली के बावजूद साथ हूँ मज़ाक़ है
अब उस को मेरी शक्ल पे भी हाओ-भाव चाहिए
भले सभी धनुर्धरों को आँख दिख गई थी पर
धनुष की डोर को नपा-तुला तनाव चाहिए
रसद तुम्हारे पास मेरे पास दूरबीन है
हमारी कश्तियों को एक सा बहाओ चाहिए
समय निकाल कर बड़ों से बात कर लिया करो
पुरानी बिल्डिंगों को थोड़ा रख-रखाव चाहिए
तो ये पड़ी है रूह और कुछ बताओ चाहिए
हथेलियाँ रगड़ रगड़ के लाल कर चुके मगर
ये जिस बला की सर्द शाम है अलाव चाहिए
भटकती फिरती एक जोड़ ख़्वाहिशें तो सब्र था
पर अब क़बीला हो गई हैं अब पड़ाओ चाहिए
मैं बे-दिली के बावजूद साथ हूँ मज़ाक़ है
अब उस को मेरी शक्ल पे भी हाओ-भाव चाहिए
भले सभी धनुर्धरों को आँख दिख गई थी पर
धनुष की डोर को नपा-तुला तनाव चाहिए
रसद तुम्हारे पास मेरे पास दूरबीन है
हमारी कश्तियों को एक सा बहाओ चाहिए
समय निकाल कर बड़ों से बात कर लिया करो
पुरानी बिल्डिंगों को थोड़ा रख-रखाव चाहिए
74490 viewsghazal • Hindi