नज़र जलवों में भर जाए तो अच्छा
By bishan-dayal-shad-dehlviFebruary 26, 2024
नज़र जलवों में भर जाए तो अच्छा
मुक़द्दर काम कर जाए तो अच्छा
किसी सीरत पे मर जाए तो अच्छा
न सूरत पर बशर जाए तो अच्छा
न गर्दन पर रहे एहसाँ किसी का
तलब की भूक मर जाए तो अच्छा
तमन्ना की फ़ुसूँ-कारी का तूफ़ाँ
निगाहों से उतर जाए तो अच्छा
शराब-ए-'इश्क़ से ऐ जान-ए-आलम
हर इक पैमाना भर जाए तो अच्छा
ये ज़ाहिर है कि दिल जाएगा जाए
अनोखी बात पर जाए तो अच्छा
कोई अल्लाह का बंदा नवाज़े
मुझे बेगाना कर जाए तो अच्छा
गुज़ारी 'उम्र अक्सर 'शाद' रह कर
चलो यूँही गुज़र जाए तो अच्छा
मुक़द्दर काम कर जाए तो अच्छा
किसी सीरत पे मर जाए तो अच्छा
न सूरत पर बशर जाए तो अच्छा
न गर्दन पर रहे एहसाँ किसी का
तलब की भूक मर जाए तो अच्छा
तमन्ना की फ़ुसूँ-कारी का तूफ़ाँ
निगाहों से उतर जाए तो अच्छा
शराब-ए-'इश्क़ से ऐ जान-ए-आलम
हर इक पैमाना भर जाए तो अच्छा
ये ज़ाहिर है कि दिल जाएगा जाए
अनोखी बात पर जाए तो अच्छा
कोई अल्लाह का बंदा नवाज़े
मुझे बेगाना कर जाए तो अच्छा
गुज़ारी 'उम्र अक्सर 'शाद' रह कर
चलो यूँही गुज़र जाए तो अच्छा
64747 viewsghazal • Hindi