नहीं होता कभी अच्छा हमारा

By rohit-gustakhFebruary 28, 2024
नहीं होता कभी अच्छा हमारा
उदासी से रहा रिश्ता हमारा
मियाँ रंजिश मुसीबत बन गई है
कि बाग़ी बन गया लड़का हमारा


तुम्हारी ही तरक़्क़ी हो गई है
रक़ीबों ने ये दिल तोड़ा हमारा
मोहब्बत से वो दुनिया ही बदल दी
जहाँ पर भी चला सिक्का हमारा


लगे थे दाँव पर तुम और बेगम
कि जोकर ले गए इक्का हमारा
13097 viewsghazalHindi