मेरा हमराह क्या मिरे हमराह
By nand-kishore-anhadFebruary 27, 2024
मेरा हमराह क्या मिरे हमराह
मैं ही थकने लगा मिरे हमराह
राह इतनी तो ये तवील न थी
उन दिनों तू जो था मिरे हमराह
क्या बताऊँ वो मोड़ ऐसा था
मुझ को मुड़ना पड़ा मिरे हमराह
बाँट ले वहशतें ज़रा अपनी
हम-सफ़र हो मिरा मिरे हमराह
मैं न होऊँगा साथ वापसी में
याद रख रास्ता मिरे हमराह
देखा देखी ठहर गया 'अनहद'
दरिया बहता हुआ मिरे हमराह
मैं ही थकने लगा मिरे हमराह
राह इतनी तो ये तवील न थी
उन दिनों तू जो था मिरे हमराह
क्या बताऊँ वो मोड़ ऐसा था
मुझ को मुड़ना पड़ा मिरे हमराह
बाँट ले वहशतें ज़रा अपनी
हम-सफ़र हो मिरा मिरे हमराह
मैं न होऊँगा साथ वापसी में
याद रख रास्ता मिरे हमराह
देखा देखी ठहर गया 'अनहद'
दरिया बहता हुआ मिरे हमराह
21364 viewsghazal • Hindi