लुग़त में देख पहले प्यार आता है

By ananth-faaniFebruary 25, 2024
लुग़त में देख पहले प्यार आता है
फिर उस के बा'द ही संसार आता है
सुनूँ मैं जब कभी दुनिया कहीं पर भी
तसव्वुर में मिरे बाज़ार आता है


तरस क्या है तुम्हें कैसे पता होगा
तुम्हें तो ते से बस तलवार आता है
घरों में बच्चों के हाथों में पहली बार
खिलौना बन के ही हथियार आता है


सुना है शोर ख़ाली-पन का मैं ने भी
मिरे भी घर में रोज़ अख़बार आता है
निसाब उस का ज़ियादा सहल है शायद
वो हर पेपर में ही तैयार आता है


कहोगे क्या कभी कुछ और भी 'फ़ानी'
या तुम को सिर्फ़ जी सरकार आता है
56568 viewsghazalHindi