ख़बर भी है कहाँ पर आ गए हो

By rohit-gustakhFebruary 28, 2024
ख़बर भी है कहाँ पर आ गए हो
शिकारी के निशाँ पर आ गए हो
तुम्हें इस प्यास ने अग़वा किया है
लगा बहर-ए-रवाँ पर आ गए हो


किसी ने आज पूछा 'इश्क़ क्या है
अचानक तुम ज़बाँ पर आ गए हो
कोई उम्मीद मत रखना यहाँ पर
असीरी के मकाँ पर आ गए हो


14692 viewsghazalHindi