कौन उस को चाहता मेरी तरह

By nomaan-shauqueFebruary 28, 2024
कौन उस को चाहता मेरी तरह
वो भी तन्हा हो गया मेरी तरह
कह दिया किस ने ख़ुदा मिलता नहीं
ढूँढिए उस का पता मेरी तरह


टूटना ही था त'अल्लुक़ एक दिन
हू-ब-हू वो शख़्स था मेरी तरह
उस तरफ़ जाने लगे सब रास्ते
शह्र दीवाना हुआ मेरी तरह


मुफ़्त में क्यों कीजिए नींदें ख़राब
हाँ अगर वो जागता मेरी तरह
मिल गया सारा तकब्बुर ख़ाक में
मिट गया मेरा लिखा मेरी तरह


91598 viewsghazalHindi