कई दिनों से जो ज़हरीली चल रही है हवा
By farooq-noorFebruary 6, 2024
कई दिनों से जो ज़हरीली चल रही है हवा
न जाने कौन से आँगन में पल रही है हवा
'अजीब लौ का है माहौल जिस तरफ़ देखो
सुलग रहा है ज़माना कि जल रही है हवा
हम आप का भी बदलना बहुत ज़रूरी है
बदल रही है ये दुनिया बदल रही है हवा
ये किस की ज़ुल्फ़ से टकरा रही है पेशानी
जो कुछ दिनों से बहुत फूल-फल रही है हवा
बुझा न पाई मिरे एक भी चराग़ को 'नूर'
ये और बात मुख़ालिफ़ में चल रही है हवा
न जाने कौन से आँगन में पल रही है हवा
'अजीब लौ का है माहौल जिस तरफ़ देखो
सुलग रहा है ज़माना कि जल रही है हवा
हम आप का भी बदलना बहुत ज़रूरी है
बदल रही है ये दुनिया बदल रही है हवा
ये किस की ज़ुल्फ़ से टकरा रही है पेशानी
जो कुछ दिनों से बहुत फूल-फल रही है हवा
बुझा न पाई मिरे एक भी चराग़ को 'नूर'
ये और बात मुख़ालिफ़ में चल रही है हवा
45443 viewsghazal • Hindi