जुस्तुजू करते ही करते खो गया

By bedam-shah-warsiApril 24, 2024
जुस्तुजू करते ही करते खो गया
उन को जब पाया तो ख़ुद गुम हो गया
क्या ख़बर यारान-ए-रफ़्ता की मिले
फिर न आया उस गली में जो गया


जब उठाया उस ने अपनी बज़्म से
बख़्त जागे पाँव मेरा सो गया
मुझ को है खोए हुए दिल की तलाश
और वो कहते हैं कि जाने दो गया


ख़ैर है क्यूँ इस क़दर बेताब हैं
हज़रत-ए-दिल आप को क्या हो गया
वो मिरी बालीं पे आ कर फिर गए
जाग कर मेरा मुक़द्दर सो गया


आज फिर 'बेदम' की हालत ग़ैर है
मय-कशो लेना ज़रा देखो गया
55404 viewsghazalHindi