जो नेक राहों से हम भी गुज़र गए होते

By nazar-dwivediFebruary 27, 2024
जो नेक राहों से हम भी गुज़र गए होते
ख़ला में आज यक़ीनन उभर गए होते
तुम्हारे साथ गुनाहों में होते शामिल तो
सज़ा-ए-मौत से पहले ही मर गए होते


तुम्हें ज़मीं की हक़ीक़त की भी ख़बर होती
बुलंदियों से अगर तुम उतर गए होते
शिकारियों की समझते न साज़िशें हम तो
हमारे पंख तो कब के कतर गए होते


रईस लोग थे महफ़िल में आप की शायद
तो हम ज़लील ही होते अगर गए होते
हमारे पास न आते तो कोई बात न थी
जो आ गए थे तो ले कर ख़बर गए होते


तलाश-ए-रिज़्क़ में खाते हैं धूल शहरों की
हुई थी शाम 'नज़र' हम भी घर गए होते
59064 viewsghazalHindi