जिस के आने से हुआ है दफ़'अतन पानी शराब
By nomaan-shauqueFebruary 28, 2024
जिस के आने से हुआ है दफ़'अतन पानी शराब
यार ये तो लग रही है जानी-पहचानी शराब
जिस ने तुझ को चख लिया हो उस का नश्शा पूछ मत
जन्नतों में भी न मिलने की ये नूरानी शराब
मैं कहा शहरों में क़िल्लत इस क़दर पानी की है
बोल उठा कम-ज़र्फ़ हासिल है ब-आसानी शराब
कौन हो तुम किस जहाँ से आए हो बतलाओ तो
'अक्स पड़ते ही नदी में हो गया पानी शराब
यार ये तो लग रही है जानी-पहचानी शराब
जिस ने तुझ को चख लिया हो उस का नश्शा पूछ मत
जन्नतों में भी न मिलने की ये नूरानी शराब
मैं कहा शहरों में क़िल्लत इस क़दर पानी की है
बोल उठा कम-ज़र्फ़ हासिल है ब-आसानी शराब
कौन हो तुम किस जहाँ से आए हो बतलाओ तो
'अक्स पड़ते ही नदी में हो गया पानी शराब
69998 viewsghazal • Hindi