जल्सा ये ता'ज़ियत का अभी मुल्तवी रखें

By farhat-ehsasFebruary 26, 2024
जल्सा ये ता'ज़ियत का अभी मुल्तवी रखें
यूँही ज़रा सी देर को बस मर गया हूँ मैं
घर पर मिरे ये भीड़ युँही बे-सबब नहीं
मुझ को ये लग रहा है कि कुछ कर गया हूँ मैं


मेरा बदन है ये कि है गोदाम रूह का
ख़ाली करो मुझे कि बहुत भर गया हूँ मैं
कुछ और बेहतरी का भी इम्कान था प ख़ैर
आया था जितना उस से तो बेहतर गया हूँ मैं


73977 viewsghazalHindi