जब उस बज़्म में हम बुलाए गए
By rizwan-aliFebruary 28, 2024
जब उस बज़्म में हम बुलाए गए
परस्तार ग़म के बनाए गए
ये तू ही बता क्यों तिरे शहर में
सितम अहल-ए-हक़ पर ही ढाए गए
अगर प्यार ख़ुशबू का इक नाम है
तो क्यों इस पे पहरे लगाए गए
कई और भी थे तिरे जाँ-निसार
हमी बज़्म से क्यों उठाए गए
मुझे जब निशाना बनाना ही था
तो क्यों 'ऐब अपने छुपाए गए
कटी 'उम्र ख़ुश-फ़हमियों में मिरी
मुझे ख़्वाब ऐसे दिखाए गए
ख़फ़ा दोस्त 'रिज़वान' होने लगे
उन्हें आइने जब दिखाए गए
परस्तार ग़म के बनाए गए
ये तू ही बता क्यों तिरे शहर में
सितम अहल-ए-हक़ पर ही ढाए गए
अगर प्यार ख़ुशबू का इक नाम है
तो क्यों इस पे पहरे लगाए गए
कई और भी थे तिरे जाँ-निसार
हमी बज़्म से क्यों उठाए गए
मुझे जब निशाना बनाना ही था
तो क्यों 'ऐब अपने छुपाए गए
कटी 'उम्र ख़ुश-फ़हमियों में मिरी
मुझे ख़्वाब ऐसे दिखाए गए
ख़फ़ा दोस्त 'रिज़वान' होने लगे
उन्हें आइने जब दिखाए गए
45356 viewsghazal • Hindi