इस तरह आता हूँ बाज़ारों के बीच

By farhat-ehsasFebruary 6, 2024
इस तरह आता हूँ बाज़ारों के बीच
जैसे नींद आ जाए बेदारों के बीच
मैं मुसलसल मुल्तवी होता हुआ
हर घड़ी हर गाम तय्यारों के बीच


लड़खड़ाने लगती हैं साँसें मिरी
हर-नफ़स हर हाल हमवारों के बीच
याद सहरा की हुजूम-ए-शहर में
ज़िंदगी का ख़्वाब बीमारों के बीच


ख़ुद-ब-ख़ुद बंद-ए-क़बा खुलते हुए
हैरत-ए-इक़रार इन्कारों के बीच
हम ख़ुद अफ़्साने के बाहर हो गए
मर ही जाते ऐसे किरदारों के बीच


हम 'अलम-बरदार अपने जेहल के
मकतबों के इल्म-बरदारों के बीच
'फ़रहत-एहसास' आ गया क्या बज़्म में
सादगी आई है होशयारों के बीच


72298 viewsghazalHindi