होश आने के बा'द दूध पिया
By ikram-arfiFebruary 6, 2024
होश आने के बा'द दूध पिया
इक ज़माने के बा'द दूध पिया
पहले उस को मना के ले आया
सेब खाने के बा'द दूध पिया
सारी ताक़त गुदाज़ लोगों पर
आज़माने के बा'द दूध पिया
इक हुजूम-ए-बला से अपना आप
खींच लाने के बा'द दूध पिया
मुस्कुराने से पहले ग़म खाया
मुस्कुराने के बा'द दूध पिया
काली आँखों के रंग में 'इकराम'
रंग जाने के बा'द दूध पिया
इक ज़माने के बा'द दूध पिया
पहले उस को मना के ले आया
सेब खाने के बा'द दूध पिया
सारी ताक़त गुदाज़ लोगों पर
आज़माने के बा'द दूध पिया
इक हुजूम-ए-बला से अपना आप
खींच लाने के बा'द दूध पिया
मुस्कुराने से पहले ग़म खाया
मुस्कुराने के बा'द दूध पिया
काली आँखों के रंग में 'इकराम'
रंग जाने के बा'द दूध पिया
67853 viewsghazal • Hindi