हक़-बयानी की जो हिम्मत होगी
By nazar-dwivediFebruary 27, 2024
हक़-बयानी की जो हिम्मत होगी
तेरे जीने की वो ताक़त होगी
जब खड़ी सर पे मुसीबत होगी
कैसे पगड़ी की हिफ़ाज़त होगी
मुझ को लगता था सभी अपने हैं
कब ये सोचा था बग़ावत होगी
कुछ तो अपने पे भरोसा रक्खो
जा-ब-जा किस की 'इनायत होगी
मुझ से बेहतर तो नहीं है लेकिन
हर जगह उस की ही 'इज़्ज़त होगी
सच की आँखों में तो आँसू होंगे
झूट कह कर ही जो बरकत होगी
वो तो देखेंगे करिश्मा पहले
फिर 'नज़र' उन से 'इबादत होगी
तेरे जीने की वो ताक़त होगी
जब खड़ी सर पे मुसीबत होगी
कैसे पगड़ी की हिफ़ाज़त होगी
मुझ को लगता था सभी अपने हैं
कब ये सोचा था बग़ावत होगी
कुछ तो अपने पे भरोसा रक्खो
जा-ब-जा किस की 'इनायत होगी
मुझ से बेहतर तो नहीं है लेकिन
हर जगह उस की ही 'इज़्ज़त होगी
सच की आँखों में तो आँसू होंगे
झूट कह कर ही जो बरकत होगी
वो तो देखेंगे करिश्मा पहले
फिर 'नज़र' उन से 'इबादत होगी
66840 viewsghazal • Hindi