गिर्या-ओ-ज़ारी का सामान उठा लेते हैं

By hamza-bilalFebruary 26, 2024
गिर्या-ओ-ज़ारी का सामान उठा लेते हैं
हिज्र में 'मीर' का दीवान उठा लेते हैं
कोई लैला भी नहीं अपनी कहानी में मगर
सर पे हम दश्त-ओ-बयाबान उठा लेते हैं


हम को तलवार से रग़बत तो नहीं है साईं
हाँ मगर हो के परेशान उठा लेते हैं
ऐसे ताजिर कि जिन्हें सूद गवारा हो फ़क़त
राह-ए-उल्फ़त में वो नुक़्सान उठा लेते हैं


मैं मुख़ातिब हूँ किसी और मुनाफ़िक़ से मियाँ
आप क्यों हाथ में क़ुरआन उठा लेते हैं
बे-झिझक आप मोहब्बत को जताया कीजे
हम हसीनों के तो एहसान उठा लेते हैं


54931 viewsghazalHindi