इक जुनूँ अपना लिबादा हो गया
By nomaan-shauqueFebruary 28, 2024
इक जुनूँ अपना लिबादा हो गया
आसमाँ सा दिल भी सादा हो गया
सहव-सज्दा की भी गुंजाइश नहीं
इक त'अल्लुक़ बे-इरादा हो गया
रूह थी उस की सदा से बे-नियाज़
जिस्म से ही इस्तिफ़ादा हो गया
अपना रिश्ता जिस से हो सकता नहीं
वस्ल ऐसा ख़ानवादा हो गया
बूँद भर था चाहतों का सिलसिला
आँख में पानी ज़ियादा हो गया
राह रोकी है उजाले ने मिरी
बन के दीवार ईस्तादा हो गया
आसमाँ सा दिल भी सादा हो गया
सहव-सज्दा की भी गुंजाइश नहीं
इक त'अल्लुक़ बे-इरादा हो गया
रूह थी उस की सदा से बे-नियाज़
जिस्म से ही इस्तिफ़ादा हो गया
अपना रिश्ता जिस से हो सकता नहीं
वस्ल ऐसा ख़ानवादा हो गया
बूँद भर था चाहतों का सिलसिला
आँख में पानी ज़ियादा हो गया
राह रोकी है उजाले ने मिरी
बन के दीवार ईस्तादा हो गया
78880 viewsghazal • Hindi