चाँद देखा कि बस वो याद आए

By betab-amrohviFebruary 26, 2024
चाँद देखा कि बस वो याद आए
और आँखों ने अश्क बरसाए
ये क़फ़स है कि आशियाँ तो नहीं
जी क़फ़स में न कैसे घबराए


मुझ को आख़िर क़फ़स में ला डाला
वाह सय्याद-ए-साइबुर्राए
दिन-दहाड़े डराते रहते हैं
आज-कल ख़ुद मुझे मिरे साए


मुझ को अपना बना के छोड़ दिया
तुम ने ये क्या ग़ज़ब किया हाए
81022 viewsghazalHindi