भड़कती आग उबलता धुआँ बनाने का
By nomaan-shauqueFebruary 27, 2024
भड़कती आग उबलता धुआँ बनाने का
मुक़ाबला है ये आतिश-फ़िशाँ बनाने का
ज़मीं की शक्ल ही तू ने बिगाड़ कर रख दी
जुनून छोड़ इसे आसमाँ बनाने का
जुदाई तय है तो क्यों टालते रहा जाए
ये इख़्तिताम है अब दरमियाँ बनाने का
हवा से धूप से सब से शिकायतें हैं हमें
मगर सलीक़ा न आया मकाँ बनाने का
मुक़ाबला है ये आतिश-फ़िशाँ बनाने का
ज़मीं की शक्ल ही तू ने बिगाड़ कर रख दी
जुनून छोड़ इसे आसमाँ बनाने का
जुदाई तय है तो क्यों टालते रहा जाए
ये इख़्तिताम है अब दरमियाँ बनाने का
हवा से धूप से सब से शिकायतें हैं हमें
मगर सलीक़ा न आया मकाँ बनाने का
82013 viewsghazal • Hindi