बहुत सुंदर ग़ज़ब अच्छा लगेगा
By sajid-raheemFebruary 28, 2024
बहुत सुंदर ग़ज़ब अच्छा लगेगा
तू जो पहनेगा सब अच्छा लगेगा
तुम्हारे साथ जो अच्छा लगा है
तुम्हारे बा'द कब अच्छा लगेगा
मैं सारी 'उम्र इतना चुप रहा हूँ
मुझे हर बोल अब अच्छा लगेगा
अभी कुछ देर में आँखें खुलेंगी
अभी कुछ देर सब अच्छा लगेगा
हमें इस शहर से जाना पड़ेगा
हमें ये शहर जब अच्छा लगेगा
बिछड़ जाऊँगा तब अच्छे रहोगे
बिखर जाऊँगा तब अच्छा लगेगा
हमें 'आदत है पत्थर चूमने की
हमें कब कोई लब अच्छा लगेगा
यहाँ भी एक दिन शम'एँ जलेंगी
ये घर भी एक शब अच्छा लगेगा
मोहब्बत की ज़बाँ अच्छी लगेगी
पढ़ो उर्दू अदब अच्छा लगेगा
तू जो पहनेगा सब अच्छा लगेगा
तुम्हारे साथ जो अच्छा लगा है
तुम्हारे बा'द कब अच्छा लगेगा
मैं सारी 'उम्र इतना चुप रहा हूँ
मुझे हर बोल अब अच्छा लगेगा
अभी कुछ देर में आँखें खुलेंगी
अभी कुछ देर सब अच्छा लगेगा
हमें इस शहर से जाना पड़ेगा
हमें ये शहर जब अच्छा लगेगा
बिछड़ जाऊँगा तब अच्छे रहोगे
बिखर जाऊँगा तब अच्छा लगेगा
हमें 'आदत है पत्थर चूमने की
हमें कब कोई लब अच्छा लगेगा
यहाँ भी एक दिन शम'एँ जलेंगी
ये घर भी एक शब अच्छा लगेगा
मोहब्बत की ज़बाँ अच्छी लगेगी
पढ़ो उर्दू अदब अच्छा लगेगा
79154 viewsghazal • Hindi