बहते रहना एक बहाना होता है
By nomaan-shauqueFebruary 27, 2024
बहते रहना एक बहाना होता है
दरिया को सागर तक जाना होता है
'उम्र मुक़र्रर होती है हर रिश्ते की
मजबूरन भी हाथ छुड़ाना होता है
दुनिया की सारी अच्छी तस्वीरों में
इक चेहरा जाना-पहचाना होता है
कच्चे रंगों वाली तितली क्या जाने
बारिश में भी साथ निभाना होता है
सब से गहरी होती है लफ़्ज़ों की चोट
लहजे का हर वार बचाना होता है
दरिया को सागर तक जाना होता है
'उम्र मुक़र्रर होती है हर रिश्ते की
मजबूरन भी हाथ छुड़ाना होता है
दुनिया की सारी अच्छी तस्वीरों में
इक चेहरा जाना-पहचाना होता है
कच्चे रंगों वाली तितली क्या जाने
बारिश में भी साथ निभाना होता है
सब से गहरी होती है लफ़्ज़ों की चोट
लहजे का हर वार बचाना होता है
67827 viewsghazal • Hindi