अपनी ख़ातिर ऐ ख़ुदा ये काम कर
By nomaan-shauqueFebruary 27, 2024
अपनी ख़ातिर ऐ ख़ुदा ये काम कर
एक दिन दुनिया को भूल आराम कर
याद है मजनूँ मियाँ मेरा कहा
'इश्क़ फ़रमा दश्त में जा नाम कर
ख़ुश रहो कहते हैं जो पहचान उन्हें
दुश्मनों की साज़िशें नाकाम कर
एक रोज़ उस ने क़रीब आ कर कहा
रौशनी दे लम्स की गुलफ़ाम कर
क्या लिखा है इन किताबों में न देख
'इश्क़ सच्चा है तो अपना काम कर
सौ जतन कर के उसे राज़ी किया
जिस तरह भी हो मुझे बदनाम कर
ख़त में ख़ुशबू-ए-हवस थी क्या कहा
ऐसा है तो ख़त का मज़मूँ 'आम कर
एक दिन दुनिया को भूल आराम कर
याद है मजनूँ मियाँ मेरा कहा
'इश्क़ फ़रमा दश्त में जा नाम कर
ख़ुश रहो कहते हैं जो पहचान उन्हें
दुश्मनों की साज़िशें नाकाम कर
एक रोज़ उस ने क़रीब आ कर कहा
रौशनी दे लम्स की गुलफ़ाम कर
क्या लिखा है इन किताबों में न देख
'इश्क़ सच्चा है तो अपना काम कर
सौ जतन कर के उसे राज़ी किया
जिस तरह भी हो मुझे बदनाम कर
ख़त में ख़ुशबू-ए-हवस थी क्या कहा
ऐसा है तो ख़त का मज़मूँ 'आम कर
97572 viewsghazal • Hindi