आप अपनी मौत मर जाने दिया

By nomaan-shauqueFebruary 27, 2024
आप अपनी मौत मर जाने दिया
दिल को नज़रों से उतर जाने दिया
रोक सकता था मैं जाते वक़्त को
उस की मर्ज़ी थी गुज़र जाने दिया


ताश के पत्तों से इक दुनिया रची
और फिर सब कुछ बिखर जाने दिया
साथ मेरा और इक उलझन का था
जिस ने अपनाया न घर जाने दिया


रास्ता भूली हुई आवाज़ ने
चंद शामों को सँवर जाने दिया
एक अंदेशे की आहट क्या सुनी
अपने ख़्वाबों को बिखर जाने दिया


32521 viewsghazalHindi